Skip to content
गाजर के यह लड्डू स्वाद के साथ-साथ सेहत से भी भरपूर हैं। आइए दोस्तों गाजर के लड्डू बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री
- 500 ग्राम गाजर
- 150 ग्राम चीनी
- 150 ml दूध
- 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
- 2 चम्मच बारीक कटे बदाम
- 2 चम्मच बारीक कटे हुए काजू
- 1 चम्मच बारीक कटे हुए पिस्ता
- 2/3 कप मिल्क पाउडर
- 2 चम्मच घी
- 2 बड़े चम्मच नारियल का बुरादा
गाजर के लड्डू बनाने की विधि
- गाजर के यह लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को अच्छे से धोने के बाद गाजर को बारीक कद्दूकस कर लें।
- एक पैन में एक चम्मच देसी घी गर्म करें।
- जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालकर मिक्स करते हुए गाजर को 2 मिनट तक मीडियम आंच में भून लें।
- अब इसमें चीनी और दूध डालकर मिक्स करें और मीडियम आंच में दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब मिश्रण ड्राई हो जाए तो इसमें कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता डालें।
- इलायची पाउडर, मिल्क पाउडर और नारियल का बुरादा डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- 1 मिनट तक भूनने के बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को दूसरे बर्तन में निकाल लें और 10 मिनट तक ठंडा होने दें।
- तय समय के बाद दोनों हाथों को घी से चिकना कर लें और दोनों हाथों में थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर छोटे-छोटे लड्डू बनाकर तैयार करें।
- तैयार किए हुए लड्डुओं को नारियल के बुरादा से कोट करें।
- गाजर के बहुत ही हेल्दी टेस्टी लड्डू बन बनकर तैयार हैं। फ्रिज में रख कर आप इन्हें एक हफ्ते तक खा सकते हैं।
अन्य पोस्ट
dadi yaad ayee
The next thing in my kitchen will be this
Indian recipes the best!
my wife likes to try new things great recipes